श्रीनगर : जम्‍मू-कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से पहले ऐहतियात के तौर पर बंद किए गए श्रीनगर के 190 से ज्‍यादा प्राइमरी स्‍कूल करीब 14 दिनों बाद सोमवार को खुल जाएंगे। पिछले कई दिनों से घरों में कैद बच्‍चे एक बार फिर अपने बस्‍तों के साथ इन स्‍कूलों की रौनक बढ़ाते नजर आएंगे। सीनियर क्लासेज के स्कूल कुछ वक्त बाद खोले जाएंगे। जितने दिनों तक स्‍कूल बंद रहे हैं, उनके बदले इस महीने बाद में पूरक कक्षाएं लगाई जाएंगी। हालात सामान्‍य होते ही अन्‍य जिलों के स्‍कूल भी खोल दिए जाएंगे। दूसरी ओर, किसी भी अव्‍यवस्‍था से निपटने के लिए सेना समेत अन्‍य सुरक्षा बल 24 घंटे मोर्चे पर तैनात हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version