रांची। मंगलवार 20 अगस्त की देर शाम जब मुख्यमंत्री रघुवर दास रांची हवाई अड्डे पर उतरे, तो उनकी बॉडी लैंग्वेज एकदम बदली हुई थी। आम तौर पर गंभीर रहनेवाले रघुवर दास प्रसन्नचित और हल्के-फुल्के अंदाज में दिख रहे थे। उनका यह बदलाव अकारण नहीं था। कुछ घंटे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिली शाबासी और कामकाज की तारीफ ने उनके भीतर नये आत्मविश्वास का संचार कर दिया था। हालांकि यह पहली बार नहीं था कि रघुवर दास को अपने दो आदर्श नेताओं से तारीफ मिली हो, लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अपनी सरकार के बारे में केंद्रीय नेताओं की सकारात्मक प्रतिक्रया से किसी का भी सीना चौड़ा हो सकता है। ऐसा ही सीएम रघुवर दास के साथ भी हुआ।
क्या हुआ दिल्ली प्रवास में
मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को प्रधानमंत्री के बुलावे पर दिल्ली गये थे। काफी लंबे अंतराल के बाद उनका यह दौरा था। रघुवर ने वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य मंत्रियों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें झारखंड विधानसभा के नये भवन का उद्घाटन करने के लिए झारखंड आने का आमंत्रण दिया, जिसे प्रधानमंत्री ने सहमति प्रदान कर दी। इसके अतिरिक्त साहिबगंज में बंदरगाह परियोजना के उद्घाटन के लिए भी पीएम ने हामी भरी। करीब 40 मिनट की मुलाकात के दौरान पीएम ने झारखंड में चल रहे विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान कई बार मोदी ने रघुवर दास की तारीफ की। ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि मुलाकात के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई और मोदी ने रघुवर को कुछ टिप्स भी दिये। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अमित शाह को झारखंड आने का आमंत्रण दिया, जिसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा चुनाव में रघुवर दास को फ्री हैंड देने का मन बना लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version