लॉडरहिल : भारत ने युवा पेसर नवदीप सैनी के दम पर पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में वेस्ट इंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत ने वेस्ट इंडीज को 9 विकेट पर 95 रन पर रोका, जिसके बाद 17.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। सीरीज का अगला मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

96 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को विंडीज टीम के गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 24 रन का योगदान दिया। उनके अलावा विराट कोहली और मनीष पांडे ने 19-19 रन बनाए। विंडीज टीम के लिए कीमो पॉल, शेल्डन कॉटरेल और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट झटके। वॉशिंगटन सुंदर (8*) ने विजयी छक्का लगाया, जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वर्ल्ड कप-2019 में केवल 2 मैच खेलकर चोट के कारण बाहर होने वाले भारतीय ओपनर शिखर धवन कुछ कमाल नहीं दिखा सके और केवल 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। शेल्डन कॉटरेल ने उन्हें शिकार बनाया। भारत का पहला विकेट 4 रन के टीम स्कोर पर गिरा।

रोहित और पंत को नरेन ने लगातार गेंदों पर पविलियन भेजा। पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा (24) को पोलार्ड ने लपका। उन्होंने 25 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़े। अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत (0) कॉटरेल को कैच थमा बैठे। फिर मनीष पांडे (19) को कीमो पॉल ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 14 गेंदों पर 2 चौके लगाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version