मुंबई: मुंबई में भारी बारिश से हाहाकर मचा हुआ है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है। फिलहाल मुंबई वासियों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं बन रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए जरूरी काम के बिना घरों से ना निकलने की सलाह दी है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने की वजह से 6 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं। कई का रूट बदला गया है।

मौसम विभाग की ओर से शनिवार रात ही भारी बारिश के संकेत दे दिए गए थे। रविवार तड़के से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कल्यान रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है। वहीं, सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.।ठाणे, पालघर, रायगड़, रत्नगिरि और सिंधुदुर्ग इलाकों में बारिश भारी बारिश हुई है। इसके अलावा तेज हवाएं भी आफत बनी हुई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version