नई दिल्ली : संविधान से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो सपना सरदार पटेल, बाबा साहेब आंबेडकर, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल जी और करोड़ों देशभक्तों का था, वह अब पूरा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र के तौर पर, एक परिवार के तौर पर, आपने, हमने, पूरे देश ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल, आंबेडकर, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे करोड़ों देशभक्तों का सपना था कि अनुच्छेद 370 को खत्म किया जाना चाहिए। आज वह सपना पूरा हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘एक ऐसी व्यवस्था, जिसकी वजह से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहन अनेक अधिकारों से वंचित थे, जो उनके विकास में बड़ी बाधा थी, वह अब दूर हो गई है।’

‘अनुच्छेद 370 को स्थायी मान लिया गया था’
पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को स्थायी मान लिया गया था और यह सार्वजनिक धारणा बन गई थी कि कुछ बदलेगा नहीं, ऐसे ही चलेगा। उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के हमारे भाई-बहनों की जो हानि हो रही थी, उसकी चर्चा ही नहीं होती थी। हैरानी की बात यह है कि किसी से भी बात करें, तो कोई यह भी नहीं बता पाता था कि अनुच्छेद 370 से जम्मू-कश्मीर के लोगों के जीवन में क्या लाभ हुआ।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version