वॉशिंगटन ; जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देनेवाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को मोदी सरकार द्वारा खत्‍म करने के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ गई है। अब पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र जाने की धमकी दे रहा है। साथ ही वह अपने दोस्तों से इस मुद्दे पर दखल की उम्मीद भी कर रहा है। सियासी कूटनीति के माहौल में कश्मीर को लेकर अमेरिका की तरफ से बड़ा बयान आया है। अमेरिका ने एक बार फिर साफ किया है कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है।

अमेरिका ने साफ किया है कि बिना किसी तीसरे पक्ष के मध्यस्थता के कश्मीर समस्या का समाधान भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत (द्विपक्षीय) से होनी चाहिए। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बैंकॉक में हमारी एक मीटिंग हुई थी। हमारी भारत और पाकिस्तान के साथ भी बातचीत होती रहती है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में अमेरिका आए थे, लेकिन वह कश्मीर मुद्दे की वजह से वह यहां नहीं आए थे। कई सारे अहम मसले हैं और उन मुद्दों को लेकर हम भारत और पाकिस्तान के संपर्क में हैं। हमें उम्मीद है भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से इस मुद्दे का हल निकाल लेंगे।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version