नई दिल्ली : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। 67 वर्षीय सुषमा के निधन पर देश और दुनिया के राजनेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। सभी ने एक स्वर में स्वराज को कुशल राजनेता, प्रभावी वक्ता और संवेदनशील इंसान बताया है। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
करजई ने व्यक्त किया शोक
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने ‘बहिनजी’ सुषमा स्वराज के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह कद्दावर नेता और महान वक्ता थीं।
‘गुड फ्रेंड’ के निधन से दुखी हैं मालदीव के विदेश मंत्री
मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भी स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह ‘गुड फ्रेंड’ के निधन से बहुत दुखी हैं।
पिनराई विजयन ने दी श्रद्धांजलि
आजाद ने कहा, ‘मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह इतनी जल्दी हमें छोड़कर चली जाएंगी।’ उन्होंने कहा कि मैं उन्हें साल 1977 से जानता था और हम एक-दूसरे को नाम से नहीं बुलाते थे।
ममता बनर्जी ने किया सुषमा को याद
गांधी ने कहा, ‘दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’
शरद पवार बोले- शरद भाऊ बुलाती थीं सुषमा
कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री के परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘सुषमाजी के निधन के बारे में सुनकर सदमा पहुंचा। वह हमेशा मुझे शरद भाऊ कहती थीं।’
दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कहा कि वह एक साहसी, दूरदर्शी और मानवीय नेता थीं। वह सभी को याद आएंगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज का योगदान अमर रहेगा।