नयी दिल्ली। भाजपा ने अपने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के लिए दो दिवसीय ‘अभ्यास वर्ग’ की शुरुआत शनिवार को की। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे। पीएम मोदी ने इस दौरान पार्टी सांसदों से कहा कि भाजपा अपनी विचाराधारा और सोच के कारण यहां तक पहुंची है, न कि एक परिवार की विरासत के कारण। मोदी ने सांसदों से कहा कि वे कार्यकर्ताओं से अपना संपर्क बनाये रखें, उनसे रिश्ते बनायें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सांसद सिर्फ चुनाव के समय ही नहीं, बल्कि पूरे कार्यकाल के दौरान कार्यकर्ताओं की बात सुनें।
वे संसद की कार्यवाही में सक्रिय हिस्सेदारी करें। उन्होंने पार्टी सांसदों को कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया । इस दौरान मोदी ने कहा कि इन बातों को कागज पर नहीं, दिल में उतारें। अभ्यास वर्ग को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भी संबोधित किया। बाद में अमित शाह ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आज भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में आये सभी संसद सदस्यों के साथ संवाद किया। कार्यशाला में सांसदों, खास कर नये सांसदों को पार्टी की विचारधारा से लेकर संगठन के गुर सिखाने की परिकल्पना की गयी है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित पार्टी सांसद मौजूद रहे।