इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने और उसका 2 केंद्रशासित प्रदेशों के रूप में पुनर्गठन किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। बौखलाहट में वह एक के बाद एक कदम उठा रहा है। राजनयिक संबंधों का दर्जा घटाने, द्विपक्षीय व्यापार और समझौता एक्सप्रेस को रोकने के बाद अब उसने थार एक्सप्रेस सेवा को भी रद्द करने और दिल्ली-लाहौर बस सेवा को भी निलंबित करने का ऐलान किया है। दूसरी तरफ वह युद्ध की आशंका का हौवा भी खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर ‘युद्ध जैसी स्थिति’ तैयार करने का आरोप लगाया। दरअसल, भारत के आंतरिक मामले को लेकर उसकी चीख-चिल्लाहट को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अनसुना करने से उसकी हताशा और बेचैनी और ज्यादा बढ़ रही है।

समझौता एक्सप्रेस के बाद थार एक्सप्रेस सेवा को रोका
पाकिस्तान ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द कर देगा जो राजस्थान सीमा के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच चलती है। एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दी थी और द्विपक्षीय संबंधों को कमतर करने का निर्णय किया था। रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने शुक्रवार को थार एक्सप्रेस की सेवा रद्द करने की घोषणा की और कहा कि शुक्रवार की देर रात अंतिम ट्रेन भारत के लिए रवाना होगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version