गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के सरिया राजधनवार मेन रोड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, पलोंजीय के पास रविवार की रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना पिकअप वैन और बाइक की टक्कर की वजह से हुई। हादसे के बाद बाइक सवार दोनों लोगों को धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वैन के खलासी फौदार राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ड्राइवर पप्पु घटना के बाद भागने में सफल रहा।
मृतकों की पहचान भुनेश्वर पासवान (23) और प्रकाश पासवान (40) के रूप में की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वैन पर हरी मिर्ची लोड थी और वो देवघर से वाराणसी जा रही थी। इधर, बाइक सवार भुनेश्वर और प्रकाश आपस में चाचा-भतीजा थे। दोनों अपने रिश्तेदार के यहां रूपायडीह से श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस अपने घर राजधनवार के खैरवानी जा रहे थे।
इसी बीच उनकी बाइक की पिकअप वैन से टक्कर हो गई। हादसे के बाद वैन का ड्राइवर भाग निकला पर लोगों ने खलासी को वैन के साथ पकड़ लिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खलासी को हिरासत में लेकर वैन जब्त कर लिया है।