नई दिल्ली/लखनऊ. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को आगे इलाज के लिए दिल्ली एम्स लाया जाएगा। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उसे एयरलिफ्ट कर लखनऊ से दिल्ली लाने का आदेश दिया। 28 जुलाई को रायबरेली में कार और ट्रक की टक्कर में जख्मी लड़की और उसके वकील का इलाज केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। दूसरी ओर, आरोपी कुलदीप सेंगर और उससे सहयोगी शशि सिंह की दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेशी हुई।

सेशन जज धर्मेश शर्मा ने दोनों आरोपियों को तिहाड़ जेल में रखने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई बुधवार को होगी। शशि सिंह पर पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर सेंगर के घर लेकर जाने का आरोप है। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते पीड़िता से जुड़े सभी 5 केस दिल्ली कोर्ट में शिफ्ट कर दिए थे। साथ ही इनकी नियमित सुनवाई और 45 दिन इसे पूरा करने का आदेश भी दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version