New Delhi : उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पीड़िता की मां खुश हैं।पीड़िता की मां ने कहा कि अभी हम लखनऊ में ही रहकर इलाज कराएंगे। दिल्ली नहीं जाएंगे। अगर यहां के डॉक्टर जवाब दे देंगे, तब हम सोचेंगे। आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को बीजेपी से निकाले जाने पर पीड़िता की मां ने कहा कि ये काम बहुत पहले करना था, बहुत देर कर दिया।