रांचीः झारखंड में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बाद अब राज्य की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी आजसू के अध्यक्ष एवं विधायक सुदेश महतो मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके बाद वह गृह पृथकवास में चले गए हैं।
आजसू प्रमुख ने मंगलवार रात्रि को अपने ट्वीट संदेश में कहा कि मेरे प्रिय राज्यवासियों कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर मैंने अपना टेस्ट करवाया और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी से अनुरोध है कि आप अपनी कोरोना की जांच करवा लें। वहीं इसके ठीक पहले एक अन्य संदेश में सुदेश महतो ने लिखा कि समस्त झारखंडवासियों से हम आग्रह करते हैं कि आप सभी सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें और अपना और अपनों का खूब ख्याल रखें। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मंगलवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी। साथ ही वह फिलहाल खुद ही गृह पृथकवास में चले गए हैं