रांची: झारखंड में सहायक आचार्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गई है। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की स्थायी पोस्टिंग की सूची जारी कर दी गई है। रांची जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को उनके आवंटित क्षेत्रों में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

27 दिसंबर तक योगदान देना है जरूरी जारी आदेश के अनुसार, इंटर प्रशिक्षित (कक्षा 1 से 5) सहायक आचार्यों को अपने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय में और स्नातक प्रशिक्षित (कक्षा 6 से 8) शिक्षकों को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 27 दिसंबर तक हर हाल में योगदान देना होगा। नियत समय पर उपस्थिति दर्ज न करने पर वेतन भुगतान में कठिनाई हो सकती है। अभ्यर्थी अपनी पोस्टिंग की विस्तृत सूची जिले की वेबसाइट www.ranchi.nic.in पर देख सकते हैं।

शीतकालीन अवकाश के दौरान कार्यालय में उपस्थिति चूँकि स्कूलों में 5 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित है, इसलिए सभी नवनियुक्त शिक्षक 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक अपने नियंत्री पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस दौरान उन्हें राज्य और जिला स्तर पर चल रहे शैक्षणिक कार्यक्रमों का आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। स्कूलों के दोबारा खुलने पर 6 जनवरी 2026 को सभी शिक्षक अपने मूल पदस्थापित विद्यालय में कार्यभार संभालेंगे।

यह नियुक्ति अभियान झारखंड के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version