रांची। जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर पूछा है कि क्या सरकार अवैध खननकर्ता की मदद करनेवालों पर कार्रवाई करेगी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि जून 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने लौह अयस्क के अवैध खनन को बाजार में बेचने के लिए परिवहन चालान देने का आदेश दे दिया था। चाईबासा के जिला खनन पदाधिकारी ने आदेश नहीं माना। उन्होंने कहा कि सीटीओ के बिना हुआ खनन अवैध है। क्या अवैध खननकर्ता की मदद करनेवालों पर सरकार कार्रवाई करेगी। एक दूसरे ट्वीट में सरयू राय ने कहा कि गत वर्ष में खान विभाग में शीर्ष स्तर के भ्रष्ट आचरण और मिलीभगत से करोड़ों का अवैध खनन महीनों तक होने और अवैध खनन करनेवालों से करोड़ों रुपये का बकाया नहीं वसूलने के दोषियों पर कार्रवाई करें। बतायें कि महाधिवक्ता ने किसके कहने पर न्यायालय में राज्यहित के विरुद्ध बहस की।
किसके कहने पर राज्यहित के खिलाफ न्यायालय में पैरवी की
Previous Articleएक-एक कर छह लोग समा गये सेप्टिक टैंक में
Next Article चुनौतियों को अवसर में बदलने का नाम है हेमंत सोरेन