दिल्ली में बड़ी आतंकी साजिश के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है. दो कुकर में 15 किलो आईईडी के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक आतंकी को गिरफ्तार किया. धौलाकुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बीती रात ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. लंबी कार्रवाई के बाद स्पेशल सेल ने आर्मी पब्लिक स्कूल के पास से उस आतंकी को धर दबोचा.

फिर आतंकी से आईईडी बरामद होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया. स्पेशल सेल और बम डिस्पोजल स्क्वॉयड आईईडी को लेकर बुद्धा जयंती पार्क पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड की टीम पहुंची. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी तैनात हो गए. साथ में ये तेज तर्रार एनएसजी कमांडो भी आतंकी साजिश को नाकाम करने में जुट गए.

पकड़े गए आतंकी का नाम अबू युसूफ है. वो आईएसआईएस का आतंकी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अबू युसूफ यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है और इसके टारगेट पर कोई बड़ी शख्सियत थी. आतंकी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रेकी भी की थी.

आतंकी ने राजधानी के किन-किन इलाकों में रेकी की. कौन बड़ा चेहरा इस आतंकी के निशाने पर था. कौन आतंकी हमले के लिए आईएसआईएस के दहशतगर्द को मदद कर रहा था. ऐसे सवालों की पूरी जानकारी स्पेशल सेल जुटा रही है. गिरफ्तारी के बाद से ही आतंकी से लगातार पूछताछ हो रही है.

दिल्ली में बीती रात जहां पर आतंकी से मुठभेड़ हुई, फिलहाल वहां पुलिस ने बैरिकेड कर दिया है. बताया जा रहा है कि आईसआईएश ने लोन वुल्फ अटैक की साजिश रची थी. इस तरह के हमले में एक ही आतंकी शामिल होता है और वो छोटे हथियारों का इस्तेमाल करता है. लिहाजा उसे पकड़ पाना मुश्किल होता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version