रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि राजनैतिक और मानसिक रूप से परास्त भाजपा अब राज्य में अराजकता और लोगों के बीच धर्म फैलाने का काम कर रही है।
झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि इंजीनियरिंग तथा मेडिकल परीक्षा प्रवेश के लिए नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जेईई और नीट की परीक्षाएं आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया है, उसका लगभग 80 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अपनी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि अभी प्रवेश परीक्षा टाला जाना चाहिए। देश के कई राज्यों में मसलन दक्षिणी भाग से लेकर उत्तर तक, पश्चिम से लेकर पूर्वोत्तर भारत तक अभी भयावह बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। देश में अंतरराज्यीय रेल सेवा और सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी बंद हैं। इन परीक्षाओं में विदेश में रहने वाले 3000 परीक्षार्थी भी परीक्षा देने में असमर्थ हैं। केंद्र सरकार द्वारा केवल अपने जिद के कारण यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। भट्टाचार्य ने कहा कि इन परीक्षाओं का आयोजन मई माह में होने वाला था, उस वक्त दो बार इन परीक्षाओं को डाला गया और आज जब प्रतिदिन लगभग 80 हजार संक्रमित मिल रहे हैं उस वक्त यह प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश सहित राज्य के लोगों के बीच भ्रम फैलाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रही है एवं झूठे और आधारहीन बातों का प्रचार कर रही है। परीक्षा केंद्रों के बाहर अराजकता फैलाने के उद्देश्य से जमावड़ा लगाने का निर्णय ले रही है। यह सरकार आपत्तिजनक ही नहीं वरण अपराध भी है। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार सक्षम है कि वह किसी भी विपरीत परिस्थिति में राज्य के लिए हर तरह की व्यवस्था कायम करने को सक्षम है तथा प्रतिबद्ध भी है। भाजपा अपने मंशा से बाज आए और राज्य में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने का काम न करे।