कोडरमा ।   जिले में सोमवार को कुल 203 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं। अब जिले में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 1431 हो गई है। पाए गए मरीजों में सतगावां प्रखंड से 15, जयनगर से 59, मरकच्चो प्रखंड से 29, डोमचांच से 30, झुमरीतिलैया से 42 और चंदवारा प्रखंड से 28 लोग शामिल हैं। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी को विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। सोमवार को लगाए गए विशेष जांच शिविर में मरकच्चो प्रखंड में 29 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रखंड के ग्राम जामु के मध्य विद्यालय जामु, डोंगोडीह, व दरदाही विद्यालय परिसर में सोमवार को शिविर लगाकर दुकानदारों एवं अन्य ग्रामीणों आदि का रैपिड कीट के द्वारा जांच की गई। जामु में 117 लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 8 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डोंगोडीह में 212 लोगों की जांच की गई, जिसमें 8 लोगों में पॉजिटिव  पाया गया। वहीं दरदाही में 332 लोगों की जांच की गयी जिसमें 13 लोगों में पॉजिटिव पाया गया। डोमचांच प्रखंड में  प्रशासन के द्वारा डॉक्टर की टीम गठित कर शिविर लगाकर करोना जांच किया गया, जिसमें डोमचांच नगर पंचायत के काली मंडा, प्रखंड के फुलवरिया पंचायत, पारहो पंचायत, मसमोहना पंचायत मे जांच किया गया जिस में कुल 775 लोगों में 30 लोगों का पॉजिटिव पाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version