भारत और चीन के बीच पिछले कई महीनों से तनाव की स्थिति है. इस बीच चीन भारत में एक नए किस्म का आतंकवाद फैला रहा है. इसे लेकर भारत की केंद्र सरकार ने सतर्क रहने को कहा है. दरअसल, चीन भारत को संदिग्ध सीड पार्सल्स (Seed Parcels) कर रहा है. ये इस तरह के बीज हो सकते हैं जो भारत की जैव विविधता के लिए खतरा बन सकते हैं.
मोदी सरकार ने राज्यों को किया अलर्ट
चीन से आ रहे इस नए किस्म के आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार देश के राज्यों, उद्योगों तथा अनुसंधान केंद्रों को सतर्क रहने को कहा है. केंद्र सरकार ने कहा है कि यह ऐसे बीज हो सकते हैं जो देश की जैव विविधता के लिए खतरा बन सकते हैं. इसे लेकर कृषि मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है.
इस निर्देश में कहा गया है कि पिछले कुछ महीनों में कई देशों में ऐसे संदिग्ध बीजों के हजारों पार्सल भेजे गए हैं. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, कनाडा, जापान तथा कुछ यूरोपीय देश शामिल हैं. यहां ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. अज्ञात स्रोतों से ये पार्सल भेजे जा रहे हैं, इनमें भ्रामक लेबल भी लगाए गए हैं.