इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसके लिए वैक्सीन अलाइंस गवि और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ काम शुरू कर दिया है। इंस्टीट्यूट भारत में इस वैक्सीन को 225 रुपये में बेचेगी। यानी एक टीका 225 रुपये में लगेगा। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की मंजूरी मिलने के बाद महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में वैक्सीन के उत्पादन और वितरण की तैयारियां तेज कर दी हैं।
जानकारी मिली है कि SII का लक्ष्य भारत समेत कम आय वाले देशों में लगभग दस करोड़ वैक्सीन की आपूर्ति करना है। कंपनी के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड और नोवावैक्स की वैक्सीन का उत्पादन रिस्क लेकर हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वैक्सीन सफल होगी और यह वैक्सीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों पर खरी उतरेगी, तो इसकी बहुत जल्द आपूर्ति संभव हो सकेगी। जानकारी के मुताबिक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने लगभग 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद देने का वादा किया है।