रांची। धनबाद के कोविड अस्पताल से एक तसवीर वायरल हुई। इसमें एक अपराधी कोविड अस्पताल में शराब पी रहा है। उसके एक हाथ में हथकड़ी भी लगी है। वह मारपीट और रंगदारी का आरोपी है, जिसे पुलिस ने कतरास के शिव मुहल्ला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उसने कोविड अस्पताल में तमाम व्यंजनों के साथ शराब का सेवन करता इस तसवीर में दिख रहा है। इस मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने डीसी धनबाद को मामले की सत्यता की जांच कर संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है।

सीएम के निर्देश पर मामले की जांच शुरू

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद डीसी धनबाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को इस मामले की अविलंब जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

हाथ में लगी है हथकड़ी और पी रहा है शराब

मुख्यमंत्री से तसवीर साझा कर बताया कि धनबाद कोविड-19 अस्पताल में युवक के हाथ में हथकड़ी लगी हुई है और वह शराब का सेवन भी कर रहा है। शुक्रवार को कतरास पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया था। वह कोरोना संक्रमित है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version