ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तोताघाटी में  लगातार ब्लास्टिंग की वजह से गिर रहे चट्टानी मलबे से चौथे दिन रविवार को भी यातायात बाधित रहा। राजमार्ग में करीब 30 किलोमीटर क्षेत्र में छह जगह लगातार मलबा गिर रहा है। एनएच प्रशासन ने रूट को टिहरी-चंबा से मलेथा तथा देवप्रयाग व पौड़ी के लिए खाडी से गजा होते पूर्व की तरह डायवर्ट किया है।
लगातार हो रही भारी बारिश से ऋषिकेश से देवप्रयाग तक राजमार्ग कई जगह बाधित हुआ है। वहीं ऑल वेदर रोड निर्माण कटिंग की वजह से तोताघाटी में चौथे दिन भी यातायात को बंद रखा गया। ऑल वेदर निर्माण के टीम लीडर जेके तिवारी ने बताया कि ब्लास्टिंग से पहाड़ी चट्टानें चटक कर नीचे बन रही सड़क पर गिर रही हैं। इसके कारण सड़क का हिस्सा टूटकर कई बार खाई में जा चुका है। लगातार भारी मलबा यहां जमा हो रहा है।  भारी बारिश के चलते मलबा हटाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया तोताघाटी में बढ़े जोखिम के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बन्द कर दी गई है। इसके अलावा राजमार्ग पर डोबरी, साकनी धार, तीन धारा, भरपूर, पंतगाव, सौड पाणी सहित कौड़ियाला व ऋषिकेश के बीच करीब चार जगहों पर भी लगातार मलबा आने का सिलसिला बना हुआ है। राजमार्ग का करीब 30 किलोमीटर क्षेत्र  आवाजाही के लिहाज से संवेदनशील है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version