रांची। झारखंड राज्य बने 20 वर्ष हो गये। 20 वर्षों में पहली बार कोरोना वायरस की वजह से मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस बार बहुत सीमित लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य समारोह का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम या डोरंडा स्थित जैप ग्राउंड में करने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने शनिवार को दोनों स्थलों का निरीक्षण किया।
उन्होंने समारोह स्थल के लिए उपयुक्त जगह पर विमर्श करने के बाद निर्णय लेने की बात कही। हालांकि ज्यादा संभावना व्यक्त की जा रही है कि फुटबॉल स्टेडियम में ही मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। क्योंकि यहां अतिथियों के बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उन्हें बैठाया जा सकता है। हालांकि वरीय अधिकारियों से समन्वय होने के बाद ही इस पर ठोस निर्णय लिया जायेगा।
दोनों ही स्थानों का मुआयना करने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोनों ही मैदानों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों ही मैदान अपनी-अपनी जगह स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के लिए फिट है। एक रिपोर्ट तैयार कर इसकी एनालिसिस कर राज्य सरकार को आगे के निर्णय के लिए भेज दिया जायेगा।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version