देवघर। 15 अगस्त को सीएम हेमंत सोरेन कुमैठा स्थित जसीडीह पावर ग्रिड का रांची से ही आॅनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस संदर्भ में जेयूएसएनएल के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने जोन-टू के महाप्रबंधक सहित दूसरे अन्य जोन के विद्युत संचरण अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है।
प्रबंध निदेशक का निर्देश मिलने के बाद से संचरण प्रक्षेत्र दुमका के महाप्रबंधक सहित टीम के अन्य पदाधिकारी और कर्मी रेस हो गये हैं। ग्रिड निर्माण का 95 फीसदी काम पूरा हो गया है तथा फाइनल टच दिया जा रहा है। बतातें चलें कि पूरे झारखंड को पांच जोन में विभक्त किया गया है। जोन-टू में संचरण प्रक्षेत्र, दुमका आता है। कुमैठा स्थित जसीडीह पावर ग्रिड को इलेक्ट्रिकल क्लियरेंस के लिए एक मोटी रकम फीस के तौर पर कार्यालय में जमा हो चुकी है। एक से दो दिनों में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा जसीडीह ग्रिड का निरीक्षण कर क्लियरेंस देने की संभावना है।

137 करोड़ रुपये की आयी है लागत
विभागीय जानकारी के अनुसार मदनपुर (दुमका) ग्रिड से जसीडीह ग्रिड तक 75 किमी तक 220 केवी ट्रांसमिशन लाइन जोड़ दी गयी है। ग्रिड की क्षमता 400 एमवीए एवं लागत 137 करोड़ रुपये है। इससे जसीडीह, मधुपुर, देवीपुर, घोरमारा में उपभोक्ताओं को लाभ होगा, जबकि जसीडीह पावर ग्रिड से वाया गिरिडीह ग्रिड तक 77 किमी 220 केवी क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन बनायी गयी हैं। ग्रिड की क्षमता 400 एमवीए है, इससे गिरिडीह जिले में झारखंड अपनी बिजली आपूर्ति कर सकेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version