त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) ट्रायल के आधार पर थुलम में मासिक पूजा के दौरान सबरीमाला मंदिर में भक्तों के प्रवेश की अनुमति देने पर विचार कर रहा है। यह मन्दिर में भक्तों को प्रवेश देने की टीडीबी की योजना का हिस्सा है।
टीडीबी का मानना है कि यदि मुख्यमंत्री की ओर से इसको अनुमति मिल जाती है, तो ट्रायल के तौर पर तीर्थयात्रियों के प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। ट्रायल के दौरान प्रविष्टि से पहले टीडीबी भी नईलककल मेंं ट्रायल की योजना बना रहा है। हालांकि, यह एक चुनौती होगी।
कोरोनोवायरस महामारी के कारण मीरम में मासिक पूजा के बाद से सबरीमाला में भक्तों के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है। हाल ही हुई बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस् निगेटिव प्रमाणपत्र वाले 10,000 भक्तों को हर दिन मंदिर में प्रवेश दिया जा सकता है।
त्रावणकोर देवास्वोम के अध्यक्ष एन. वासु ने कहा कि हम सख्त नियमों के तहत मासिक पूजा के दौरान सबरीमाला मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश की योजना बना रहे हैं। लेकिन राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग से अनुमति के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।