लातेहार। कोविड सेंटर से फरार भाजपा नेता जयवर्धन सिंह की हत्या में शामिल आरोपी अंशु प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मनिका थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने इसकी पुष्टि की है। अंशु प्रसाद को राजहार स्थित कोविड सेंटर में भरती करा कर सेंटर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। ज्ञात हो कि गत 27 जुलाई को अंशु प्रसाद राजहार स्थित कोविड सेंटर से फरार हो गया था।
विदित हो कि गत रविवार की रात को अंशु गुप्ता लातेहार स्थित कोविड सेंटर के शौचालय का वेंटिलेटर तोड़कर फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गत सोमवार से लगातार लापता रहने के कारण अंशु गुप्ता को गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अंशु प्रसाद मनिका में है। सूचना पर एक टीम बनाकर कार्रवाई की गयी और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
भारी सुरक्षा के बीच आरोपी को राजहर स्थित कोविड केयर सेंटर में एक बार फिर भर्ती कराया गया है। अंशु गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर ली थी। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने से पहले कोविड जांच करायी गयी थी। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर गत 25 जुलाई को उसे कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। इसी बीच वह वहां से भाग निकला था। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह ही लातेहार जेल से दो कैदी दीवार फांद कर फरार हो गये थे। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version