रांची। चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगला में शिफ्ट कर दिया गया है। अब लालू का इलाज यही से होगा। कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन ने बुधवार को उक्त कदम उठाया है। कारण लालू के कई सेवादारों के कोरोना से संक्रमित पाये जाने के बाद लालू प्रसाद में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। पहले रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू का इलाज चल रहा था। पिछले सप्ताह से ही चर्चा थी कि लालू प्रसाद को बंगला में शिफ्ट किया जा सकता है।
बीते शुक्रवार को रांची के सिटी एसपी सौरभ कुमार ने बंगला का निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया था। डॉ उमेश कुमार के कहने पर रिम्स प्रबंधन ने लालू प्रसाद को शिफ्ट करने का प्रस्ताव प्रशासन को दिया था। रिम्स के तत्कालीन निदेशक डॉ डीके सिंह के जाने के बाद से यह बंगला खाली पड़ा था। इसलिए लालू को वहां शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। दरअसल, लालू यादव जिस पेइंग वार्ड में भर्ती थे, उसके पहले तल्ले को छोड़कर सभी तल्ले को कोविड वार्ड बना दिया गया है।
लालू यादव को रिम्स निदेशक के बंगला में किया गया शिफ्ट
Previous Articleअयोध्या से शुरू हुआ देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का दौर
Next Article झारखंड में आठ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत
Related Posts
Add A Comment