एनआईए की एक टीम शुक्रवार को दिल्ली से रुड़की पहुंची और यहां रह रही खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के शीर्ष नेता के दाहिने हाथ गुगनी ग्रेवाल को हथियार सप्लाई करने वाले आशीष कुमार की मुंहबोली बहन से पूछताछ की। करीब छह महीने पहले यूपी एटीएस ने हथियार सप्लाई करने के एक मामले में आरोपी आशीष कुमार को रुड़की स्थित जादूगर रोड से उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया था।
सिविल लाइन थाना कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ एनआईए ने भी आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उसी सिलसिले में आज एनआईए के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में चार सदस्यीय एक टीम रुड़की पहुंची और यहां आशीष की मुंहबोली बहन से घंटों पूछताछ की है। पता चला है कि आरोपी आशीष यूपी एटीएस से बचने के लिए रुड़की के पुलिसकर्मियों के बीच पैठ बनाकर यहां रह रहा था। वह उनका विश्वासपात्र बन गया था। उसकी गिरफ्तारी के छह महीने बाद आज उसकी मुंहबोली बहन से भी एनआईए की टीम ने पूछताछ की है।