प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बलराम जयंती की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने देशवासियों को बलराम जयंती, हलछठ और दाऊ जन्मोत्सव की शुभकानाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने जानकारी दी कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत करने जा रहे हैं।
आज श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जयंती है। भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की जयंती मनाई जाती है। यह दिन महिलाओं के लिए खास है। इस दिन व्रत और विधि विधान से पूजा करने पर उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।