आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में कोरोना वायरस के इलाज के लिए बने अस्पताल में रविवार सुबह आग लगने की घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस घटना से मैं दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने इस घटना में अपनो को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।
इस घटना से दुखी प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी से टेलिफोन पर बात की और स्थिति की बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रदेश सरकार को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया।