राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी को याद किया। शनिवार को उन्होंने ट्वीट करके कहा-आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनके हॉकी स्टिक के जादू को कभी नहीं भुलाया जा सकता। साथ ही यह दिन खिलाड़ियों के परिवारों, कोच और सभी स्टाफ के योगदान की तारीफ करने का भी है।
पीएम मोदी ने कहा कि खेल दिवस उन खिलाड़ियों के योगदान को याद करने का दिन है जिन्होंने खेलों में भारत का नाम रौशन किया है। उनकी कड़ी मेहनत और दृढनिश्चय का कोई सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार खेलों और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है। मैं लोगों से आह्वाहन करता हूं कि लोग खेल और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। ऐसा करने के कई तरीके हैं। सभी के बेहतर स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं।