प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयोध्या में बुधवार को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से उत्साहित पीएमओ ने गुरुवार को विभिन्न हिन्दी अखबारों की खबरों को ट्वीट किया। जिसमें खबरों के शीर्षकों को प्रमुखता दी गई है। अयोध्या में इतिहास, पारिजात वृक्ष के महत्व से लेकर प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए संबोधन से संबंधित खबरें पूरी प्रमुखता के साथ शामिल की गई हैं। जबकि कुछ अखबारों ने भूमि पूजन को लेकर आयोध्या में लोगों में दिखे उत्साह को प्रमुखता दी है।
कुछ समाचार पत्रों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हनुमान गढ़ी में की गई पूजा-अर्चना से संबंधित खबरों को प्रमुखता दी है। तीन अखबारों ने प्रधानमंत्री द्वारा रामलला विराजमान स्थल के आगे षाष्टांग प्रणाम की मुद्रा को विस्तार पूर्वक छापा है। लगभग देश के सभी अखबारों की सुर्खिया राम मंदिर शिलान्यास से जुड़ी खबरें बनी हैं। एक हिन्दी अखबार ने लिखा है कि राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम शीर्षक लगाकर प्रधानमंत्री के संकल्प को प्रदर्शित किया है। एक अन्य अखबार ने शीषर्क दिया है कि मोदी बोले- राम भारत की मर्यादा, तो एक अखबार ने इस मंदिर को करोड़ों लोगों के सपने से जोड़कर लिखा है कि करोड़ों लोगों के सपने हुए साकार।