कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को देश में 33 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस से निपटने के लिए निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच रणनीति नहीं बनाने के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, एक निष्पक्ष और समावेशी कोविड वैक्सीन पहुंच की रणनीति अब तक होनी चाहिए थी लेकिन अभी भी इसके कोई संकेत नहीं हैं। भारत सरकार की लापरवाही चिंताजनक है। वहीं इसके पहले14 अगस्त को, कांग्रेस सांसद ने वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि इसके लिए एक मजबूत रणनीति की जरूरत है। उन्होंने कहा था कि भारत कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाले देशों में शामिल होगा। ऐसे में वैक्सीन की उपलब्धता, सामर्थ्य और उचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए एक स्पष्ट रूप से परिभाषित, समावेशी और न्यायसंगत वैक्सीन पहुंच रणनीति की आवश्यकता है। राहुल गांधी समय-समय कोरोना वायरस संकट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 की गिनती 75,760 ताजा मामलों और 1,023 मौतों संग 33 लाख के स्तर को पार कर गई। देश में कोविड-19 मामले 33,10,235 तक बढ़ गए हैं। कुल मामलों में 7,25,991 सक्रिय मामले, 25,23,772 रिकवर केस और 60,472 मौतें शामिल हैं। देश में अब तक कुल 25,23,771 ठीक होने के साथ, रिकवरी दर 76.24 प्रतिशत दर्ज की गई है।