झारखंड की राजधानी रांची के लालपुर इलाके में आदिवासी हॉस्टल के पास बदमाशों ने मार्बल की दुकान में घुसकर युवक को गोली मार दी। इसके बाद घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया है, वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है। कुंदन कुमार को पीठ और पेट में गोली लगी है और उनका इलाज चल रहा है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी सौरभ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपराधी जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे, वो चोरी की थी। डिप्टी पाड़ा कचहरी चौक के पास से उस बाइक को चुराया गया था। सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि फिलहाल बाइक चोरी का सत्यापन किया जा रहा है। जांच-पड़ताल के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

वहीं गोली किन कारणों से मारी गई है, इसको लेकर जांच चल रही है। जब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त पीड़ित कुंदन अपनी बहन और एक अन्य महिला सहकर्मी के साथ दुकान में बैठा हुआ था। महिलाकर्मी ने बताया कि अपराधियों ने दो गोली चलाई, एक गोली दुकान के बोर्ड में लगी और एक गोली कुंदन को लगी।

महिलाकर्मी ने बताया कि कुंदन तीन पहले ही अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। फिलहाल घटना के पीछे की वजहों का पता नहीं चला है। परिवार के लोग भी कुंदन का किसी से कोई विवाद की बात नहीं की है। ऐसे में पुलिस रंगदारी सहित अन्य पहलुओं से जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version