केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोरोना योद्धाओं और सैनिकों को समर्पित एक विशाल रक्तदान शिविर की शुरुआत की। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व अवसर पर आयोजित इस रक्तदाव शिविर में कई लोगों ने भाग लिया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले लोगों का डॉ हर्षवर्धन ने  आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इससे होने वाली मृत्युदर घट रही है। आगे भी लोगों के सहयोग से कोरोना के खिलाफ जंग मजबूती से लड़ेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि देश में पिछले कुछ महीनों में कोरोना से हर दिन ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, इससे हुई मौत की दर घटी है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version