पटन; अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले के बिहार पुलिस ने मुंबई पहुंच कर अपनी जांच शुरू कर चुकी है। लेकिन बिहार पुलिस अभी तक इस केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ‘लोकेट’ नहीं कर सकी है। बिहार पुलिस का कहना है कि उसका लक्ष्य किसी निर्दोष को सजा दिलाना नहीं है। अगर रिया ने कुछ गलत नहीं किया है तो वह पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल बंद करें और सामने आकर यथास्थिति स्पष्ट करें।

बिहार पुलिस के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने इस मामले से जुड़ी कई बातों का स्पष्टीकरण पेश किया। डीजीपी पांडे कहा कि अगर रिया खुद को दोषी नहीं मानती हैं तो फिर वह पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल बंद करें और सामने आकर अपना बयान दर्ज कराएं। गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, “रिया भाग क्यों रही हैं? अगर वह दोषी नहीं हैं तो सामने आएं और जांच में पुलिस की मदद करें। हम किसी निर्दोष को सजा देने के हिमायती नहीं हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version