शोपियां जिले के मलडूरा इलाके से सोमवार देररात सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान हिलाल अहमद शेख के रूप में की गई है।
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार हिलाल कुछ दिन पहले ही अपने घर से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि हमें तब ही पता चला गया था कि वह चार दिन पहले ही अल-बदर आतंकी संगठन में शामिल हो गया था। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि हिलाल घर आया हुआ है। सेना की 44 आरआर, सीआरपीएफ की 178 बटालियन और पुलिस के संयुक्त दल ने मलडूरा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सुरक्षाबलों द्वारा हिलाल से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि हिलाल की मदद से शोपियां में आतंकी नेटवर्क का भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा। हिलाल द्वारा की जा रही पुछताछ से फिलहाल यह बात सामने आई है कि हिलाल को आतंकियों तक पहुंचाने में शापियां में सक्रिय ओवरग्राउंड वर्करों का हाथ है। उन्हें गिरफ्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version