जमशेदपुर। बीते 30 जुलाई को टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट महानंद बस्ती में हुई मोनी दास की हत्या मामले में पुलिस ने शूटर समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वजह जेल में बंद भीम कामत से जमीन का विवाद सामने आया है। भीम कामत ने जेल में ही बंद कृष्ण गोप के माध्यम से यह हत्या करवायी। मोनी दास की हत्या के लिए शूटरों को साढ़े 3 लाख रुपए सुपारी दी गयी थी। इसमें 50 हजार रुपये उन्हें एडवांस दिया गया था।
देसी कट्टा, तीन पिस्टल, बाइक बरामद
गिरफ्तार आरोपियों में नितेश सिंह, सन्नी ठाकुर, बबलू दास, पवन कुमार, पंकज मांझी और रोहित मिश्रा शामिल हैं। रविवार को एसएसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि नितेश सिंह ने शूटर रोहित मिश्रा, पंकज मांझी और पवन कुमार को हथियार उपलब्ध करवाया था। वहीं, सन्नी ठाकुर ने मोनी दास की रेकी की थी। इनमें से रोहित कुमार मिश्रा और बबलू दास का आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, तीन पिस्टल और दो बाइक भी बरामद किया है।
भाई की दुकान में बैठे मोनी दास को मारी गयी थी गोली
बताते चलें कि टेल्को थाना क्षेत्र की मनीफीट महानंद बस्ती मेन रोड स्थित किशोर हार्डवेयर दुकान पर बैठे मोनी दास की 30 जुलाई को दिनदहाड़े अपराधियों ने गोली कर हत्या कर दी थी। दो हमलावर दुकान के काउंटर पर सामान खरीदने के बहाने पहुंचे और दो गोली छाती पर मारी। मोनी दुकान से दोनों को धक्का देकर बगल गली में जान बचाने भागा, तो पीछे से गोली मारी।
मोनी का भी रहा है आपराधिक इतिहास
मोनी 10 दिसंबर 2010 को हुई बीरे हत्याकांड में बरी होकर जेल से बाहर आकर ईंट्ट, गिट्टी तथा बालू का कारोबार कर रहा था। उसके भाई की हार्डवेयर की दुकान है। उस पर टेल्को थाना में दो हत्या, एक मारपीट समेत कई मामले दर्ज हैं।