चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस की डील को लेकर भाजपा के हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगाना जानती है। उन्होंने कहा कि हमें पता है नड्डा जी कि झूठ फैलाना आपकी विशेषता है लेकिन अब इसे बंद करें।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय नड्डा जी, ‘झूठ को फैलाना’ आपकी विशेषता है। ‘गलत बयानी’ ही आपकी शैली है। ‘गुमराह करना’ आपकी आदत। उन्होंने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि सीजेआई ने क्या कहा उसे फिर से पढ़ना चाहिए और झूठ के पुल बांधना बंद करें।
दरअसल, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस की डील को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला बोला। सुप्रीम कोर्ट ने 2008 में यूपीए के सत्ता में रहते कांग्रेस पार्टी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच हुए समझौते की एनआईए से जांच के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। नड्डा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी और चीनी सरकार के बीच एमओयू को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी हैरान है। सोनिया गांधी और उनके बेटे को जरूर जवाब देना चाहिए। उन्होंने पूछा, क्या राजीव गांधी फाउंडेशन को चंदे के बदले चाइना के लिए भारतीय बाजार खोला गया, जिसकी वजह से भारतीयों के कारोबार पर असर पड़ा।” भाजपा के इस हमले पर ही सुरजेवाला ने पलटवार किया है।