आजाद सिपाही संवाददाता
मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया। सीबीआइ की पूछताछ में एक डॉक्टर ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उनसे कहा था कि पोस्टमार्टम जल्दी कर दीजिये। सीबीआइ की टीम ने कूपर अस्पताल में उन डॉक्टरों से पूछताछ की, जिन्होंने अभिनेता के शव का पोस्टमार्टम किया था। यह पूछताछ करीब छह घंटे चली। पोस्टमार्टम में पांच डॉक्टर शामिल थे। उन सभी से अलग-अलग पूछताछ की गयी। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई तरह की खामियां निकल कर आयी हैं।
सुशांत के फ्लैट पर क्राइम सीन रीक्रिएट
इधर सीबीआइ की टीम शनिवार को सुशांत के घर पहुंची। वहां एक बार फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। सीबीआइ की टीम के साथ सिद्धार्थ पीठानी भी थे। इसके अलावा सीबीआइ ने दीपेश सावंत और नीरज को भी वहां बुला रखा था। सुशांत की मौत के दिन ये चारों भी घर में मौजूद थे। सीबीआइ की टीम शनिवार की दोपहर अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि राजपूत के फ्लैट में सीबीआइ की टीम ने अपराध के दृश्यों का नाट्य रूपांतरण किया। टीम के साथ फोरेंसिक विशेषज्ञ भी थे।
कुक का बयान 40 पन्नों में दर्ज
बता दें कि सीबीआइ ने अपनी जांच शुक्रवार को ही शुरू कर दी थी। शुक्रवार को कई लोगों से पूछताछ की गयी। गुरुवार को सीबीआइ की टीम मुंबई पहुंच गयी थी। मुंबई पुलिस ने सीबीआइ को हर प्रकार का सहयोग का आश्वासन दिया है। सीबीआइ ने मुंबई पुलिस से सारे सबूत भी अपने कब्जे में ले लिये हैं। सीबीआइ ने शुक्रवार को सुशांत के कुक रहे नीरज से करीब 14 घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान तकरीबन 40 पन्ने का बयान दर्ज किया गया। सीबीआइ की टीम ने इस केस में सांताक्रूज गेस्ट हाउस को आॅफिस बनाया है। फोरेंसिक की टीम भी यहां भी मौजूद है।