New Dehli : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर धीरे-धीरे सामने आ रही बातों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक्टर की पोस्टमार्टम को भी शक की नजरों से देखा जा रहा. इसमें जो मुख्य सवाल है वो ये कि सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम को लेकर आखिर इतनी जल्दबाजी क्यों थी. क्यों उनके पोस्टमार्टम के लिए सुशांत के पिता का इंतजार तक नहीं किया गया?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखें तो यह 14 जून को एक्टर की मौत के दिन ही रात 11 बजे से 12.30 बजे के बीच हुआ था. इस दौरान सुशांत के पिता या उनके परिवार का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था. ये संदेह मुंबई पुलिस की जांच पर बड़ा सवाल उठाता है. बता दें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में दम घुटने को एक्टर की मौत का कारण बताया गया है. यह पोस्टमार्टम कूपर हॉस्पिटल में किया गया था.