New Delhi : सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नई बातें खुलकर सामने आ रही हैं, जिसके बारे में सुनकर और जानकर हर दिल हैरान है। इस वक्त सुशांत केस में जांच को लेकर बिहार पुलिस भी शामिल हो गई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत केस में चल रही जांच को लेकर मीडिया को बयान दिया है। उन्होंने इसे लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और बताया कि मौत से ठीक पहले सुशांत सिंह राजपूत ने ‘पेनलेस डेथ’ यानी बिना दर्द की मौत के बारे में गूगल पर जानने की कोशिश की थी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि पुलिस ने इस रिपोर्ट्स से इन्कार किया है कि सुशांत की मौत से पहले वाली रात उनके घर कोई पार्टी हुई थी। इसके अलावा पुलिस के लड़ाई-झगड़े की बात को गलत कहा गया है और बताया है कि इस केस में अब तक 56 लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। इसी कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने यह भी बताया है कि सुशांत ने मौत से पहले जितनी चीजें गूगल पर सर्च की उनमें से एक ‘painless death’ भी था।