सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) डेथ केस को सुलझाने की पूरी जिम्मेदारी सुप्रीमकोर्ट ने सीबीआई (CBI) को दे दी है। कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई एक्शन में आ गई है। ऐसे में आज जांच के चौथे दिन सीबीआई ने रिया के परिवार को समन भेजा है। ऐसे में इसी बीच सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने एक बड़ा खुलासा किया है।
सुशांत की बॉडी का पोस्टमार्टम करने वाली टीम के एक डॉक्टर ने एक मीडिया हाउस को बताया कि सुशांत की मौत पोस्टमार्टम से करीब 10 से 12 घंटे पहले हुई थी। आपको बता दें कि सुशांत का पोस्टमार्टम रात 11.30 पर हुआ था। हालांकि ये बात किसी से छिपी नहीं है कि एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का वक्त नहीं लिखा हुआ था।
दरअसल, हाल ही में महेश भट्ट और रिया के व्हॉट्सएप मैसेज वायरल हुए जिसके बाद से रिया इस मामले में और फंसती दिखाई दे रहीं हैं। ये मैसेज रिया ने सुशांत का फ्लैट छोड़ने के तुरंत बाद महेश भट्ट को किए थे। इसके अलावा सुशांत के अंतिम दर्शन के समय रिया का उन्हें ‘सॉरी बाबू’ कहना अपने आप में कई सवाल पैदा कर रहा है। रिया पर आरोप है कि उन्होंने ही सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया था। ऐसे में अब सीबीआई कई अहम सवालों के रिया से जवाब मांग सकती है।