अयोध्या में आज इतिहास रचा जा रहा है। करोड़ों रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिती में आज अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पीएम मोदी ने अयोध्या पहुंच सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजा की, इसके बाद रामलला के दर्शन कर भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मेहमान भूमि पूजन में मौजूद रहे। अयोध्या को आज फिर से सजाया गया है, दीवाली जैसा माहौल है और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम हैं।
राम मंदिर का भूमि पूजन जारी है, भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44.08 मिनट पर है। उससे पहले ही बाकी सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही हैं. पूजा के दौरान 9 शिलाओं का अनुष्ठान किया गया, इसके अलावा भगवान राम की कुलदेवी काली माता की भी पूजी की गयी।
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू
Previous Articleप्रधानमंत्री मोदी कर रहे राममन्दिर निर्माण के लिए भूमिपूजन
Related Posts
Add A Comment