भारतीय जनता पार्टी के नेता नारायण राणे ने कहा उद्धव ठाकरे सरकार आगामी दो महीने में ही गिर जाएगी। राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री के रुप में उद्धव ठाकरे हर मौके पर असफल साबित हुए हैं और सरकार में किसी भी तरह का तालमेल नहीं है। 
 
नारायण राणे ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना का संकट चरम पर है। इसे रोकने की बजाय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मातोश्री बंगले में अपनी जान बचाकर बैठे हैं। मुख्यमंत्री के रुप में मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी राज्य की जनता को बचाने की है, लेकिन मुख्यमंत्री किसी भी तरह की उपाययोजना करने में विफल रहे हैं। राणे ने कहा कि तीन दलों की मिलीजुली महाविकास आघाड़ी सरकार में कोई भी निर्णय आम सहमति से नहीं हो रहा है। तीनों दल के नेता अलग- निर्णय ले रहे हैं, इससे सर्वत्र संभ्रम की स्थिति निर्माण हो गई है। राणे ने कहा कि तीनों दलों में अंतर्विरोध बढ़ता जा रहा है, इसलिए यह सरकार किसी भी हालत में अक्टूबर तक गिर जाएगी। राणे ने कहा कि भाजपा किसी भी कीमत पर सरकार गिराने का पाप अपने सिर नहीं लेना चाहती है,तीनों दलों का अंतर्विरोध ही इस सरकार के गिरने का कारण बनने वाला है। 
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version