गिरिडीह। कोरोना संक्रमित पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता नरेंद्र सिंह की मौत के बाद उनके शव के अंतिम संस्कार को लेकर काफी हंगामा हुआ। सोमवार को गिरिडीह प्रशासन अपनी मौजूदगी में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहा था। इसी बीच शहर के बरमसिया के समीप कुछ युवकों ने स्थानीय श्मसान घाट में दाह संस्कार का वरोध कर दिया। इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हंगामा कर रहे युवक वहां से हटे। इस दौरान कुछ पल के लिए बरमसिया चौक से लेकर बरमसिया श्मशान घाट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। हंगामा कर रहे युवकों को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित, बीडीओ गौतम भगत, नगर थाना प्रभारी आदिकांत महतो और पुलिस जवानों ने खदेड़ा। इसके बाद ही कोरोना संक्रमित पार्षद के शव को लेकर एंबुलेंस मुक्तिधाम तक बढ़ पायी। एसडीएम, बीडीओ, थाना प्रभारी और डॉ आइएन दास की देखरेख में मृतक के बड़े बेटे राजेश सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि पूर्व पार्षद की मौत रविवार की सुबह कोरोना के कारण हो गयी थी। मौत होने के बाद डीसी राहुल सिन्हा के सुझाव पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिन्हा ने शव को स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में अंतिम संस्कार कराने का निर्देश दिया था।