केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने परिवार समेत आज सुबह कुरनूल जिल्ले के श्रीशैलम पाहुचे !श्रीशैलम के ब्रामारामबा मल्लिकार्जुना स्वामी मंदिर में दर्शन प्रप्त किए और पूजा अर्चना की !
श्रीशैलम मंदिर के परिसर में स्थित ‘भ्रामराम्बा देवी मंदिर’ 18 महा शक्तिपीठों में से एक है। भगवान् शिव के पावन धाम, ‘श्रीशैलम’ में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ के दिव्य संगम के कारण यह ‘सिद्धि क्षेत्र’ भी कहलाता है। यहाँ श्रीशैलम मंदिर में ‘मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग’ और ‘भ्रामराम्बा शक्तिपीठ’ एक ही स्थान पर विराजमान हैं।
गृह मंत्री मंदिर पाहुच ने पर मंत्री वेल्लमपल्ली श्रीनिवास, कुरनूल के सांसद ब्रह्मानंदरेड्डी, स्थानीय विधायक शिल्पा चक्रपाणिरेड्डी, जिल्लादीश और जिल्ला अधिकारियों ने अमित शाह का जोरदार स्वागत किया.
आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह 11-30 विशेष विमान से नई दिल्ली से हैदराबाद पाहुचे और हैदराबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीशैलम को उड़ान बरे और श्रीसैलम पूजा अर्चना की। भोजन विराम से बाद श्रीशैलम से आज श्याम हैदराबाद पाहुचेंगे और दिल्ली के लिए वापस लौटेंगे!