नई दिल्ली: इंद्र भगवान आज कुछ ज्यादा ही मेहरवान नजर आ रहे हैं। दिल्ली एनसीआर से लेकर मुंबई तक झामझम बारिश हो रही है। सुबह-सुबह मुंबई के कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई इलाकों में सड़कों पर बाढ़ जैसे। भांडप इलाके में तेज बारिश का वीडियो भी सामने आया है।
वहीं दिल्ली एनसीआर में भी सुबह से बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो कल भी दिल्ली में बारिश के यही हालात रहेंगे। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और सोमवार को दिनभर रही उमस के बाद मंगलवार सुबह की बारिश ने लोगों को राहत दी है।
इसके साथ ही मौसम विभाग अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीप के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी जारी की है। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में कल भारी बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत के कई क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 1 सितंबर तक बढ़ने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे हवा के कम दबाव के कारण अगले 3 से 4 दिन तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है।