रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) आज तमिलनाडु में हैं. राजनाथ सिंह ने चेन्नई में निगरानी पोत विग्रह को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एम.एम.नरवणे भी मौजूद थे. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह दुनिया में बदलाव हो रहे हैं, सुरक्षा घेरा मजबूत करने की जरूरत है. वैश्विक सुरक्षा, सीमा विवाद समुद्री प्रभुत्व के कारण दुनियाभर के मुल्क अपनी सैन्य शक्ति को आधुनिकीकरण मजबूत बना रहे हैं. हमारा देश इन घटनाओं से अछूता नहीं रह सकता. उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे देश पर अधिक लागू होता है. एक ऐसा देश होने के नाते जिसका हित सीधे हिंद महासागर से जुड़ा हुआ है.

राजनाथ सिंह ने बताया कि रिपोर्ट्स बताती है कि अगले 1-2 साल में यानी 2023 तक दुनिया भर में सुरक्षा पर खर्च 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने वाला है. अधिकांश देशों के पास पूरे वर्ष के लिए इस स्तर का बजट भी नहीं है अगले 5 वर्षों में इसके कई गुना बढ़ने की उम्मीद है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version