Coronavirus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 500 से कम कोरोना मरीजों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक्टिव मरीजों की संख्या 3 लाख 85 हजार से ज्यादा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 36,083 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 37,927 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर (Recover) हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 493 कोरोना मरीजों की जान गई है. केंद्र सरकार की ओर से आज (रविवार) यानी 15 अगस्त की सुबह जारी कोरोना के ताजा आंकड़े…

  • पिछले बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 36,083
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 37,927
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 493
  • देश में कोरोना के अब तक कुल मामले- 3,21,92,576
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 3,13,76,015
  • भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या- 3,85,336
  • कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,31,225
  • 24 घंटे में वैक्सीनेशन की संख्या- 73,50,553
  • अब तक कुल वैक्सीनेशन- 54,38,46,290

टॉप 5 राज्यों के कोरोना के नए आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पांच राज्यों से 84.03% नए केस सामने आए हैं. जिसमें 53.91% मामले अकेले केरल से हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक केरल में 19,451 केस, महाराष्ट्र में 5,787 केस, तमिलनाडु में 1,916 केस, कर्नाटक में 1,632 और आंध्र प्रदेश में 1,535 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 493 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 179 कोरोना मरीजों की जान गई है. जबकि दूसरे नंबर पर केरल में 105 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना की राष्ट्रीय रिकवरी दर 97.45% है.

दिल्ली में 0.07% कोरोना पॉजिटिविटी रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए और एक कोविड मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 25,069 है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version